My Blog https://uttarakhandplus.com My WordPress Blog Sat, 26 Oct 2024 10:39:08 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.6.2 230939405 न्‍यूजीलैंड ने भारत में जीती पहली टेस्‍ट सीरीज https://uttarakhandplus.com/new-zealand-won-its-first-test-series-in-india/ https://uttarakhandplus.com/new-zealand-won-its-first-test-series-in-india/#respond Sat, 26 Oct 2024 10:39:08 +0000 http://uttarakhandplus.com/?p=42 पुणे में खेले गए दूसरे टेस्‍ट में मेहमान न्‍यूजीलैंड टीम ने भारतीय टीम को 113 रन से हराया। इस जीत के साथ ही कीवी टीम ने 3 मैचों की टेस्‍ट सीरीज पर भी कब्‍जा जमाया। सीरीज के पहले टेस्‍ट में न्‍यूजीलैंड ने भारतीय टीम को 8 विकेट से हराया था। सीरीज हार के साथ ही भारतीय टीम के नाम कई शर्मनाक रिकॉर्ड दर्ज हो गए हैं।
भारत और न्‍यूजीलैंड के बीच 1955 से टेस्‍ट मैच खेला जा रहा है, लेकिन कीवी टीम ने इससे पहले कभी भी भारतीय टीम को टेस्‍ट सीरीज में घर पर नहीं हराया था। इस दौरे से पहले कीवी टीम ने भारत में भारतीय टीम को सिर्फ 2 ही टेस्‍ट मैच में हराया था। अब न्‍यूजीलैंड टीम लगातार 2 टेस्‍ट जीत चुकी है और भारत की हार की संख्‍या 4 हो गई है। कीवी टीम ने 69 साल का सूखा खत्‍म किया है।
भारतीय टीम पिछले 12 साल से घर पर कोई टेस्‍ट सीरीज नहीं हारी थी। आखिरी बार साल 2012 में इंग्‍लैंड ने टीम इंडिया को भारतीय जमीं पर टेस्‍ट सीरीज में मात दी थी। इंग्‍लैंड ने 4 मैचों की टेस्‍ट सीरीज को 2-1 से अपने नाम किया था। सीरीज का एक मैच ड्रॉ भी रहा था।
]]>
https://uttarakhandplus.com/new-zealand-won-its-first-test-series-in-india/feed/ 0 42
सरकारी योजनाओ के नाम पर 48 हजार किसानों के साथ धोखा https://uttarakhandplus.com/48-thousand-farmers-cheated-in-the-name-of-government-schemes/ https://uttarakhandplus.com/48-thousand-farmers-cheated-in-the-name-of-government-schemes/#respond Sat, 26 Oct 2024 10:28:15 +0000 http://uttarakhandplus.com/?p=37

Uttarakhand Seeds Scam : भीमताल स्थित राजकीय प्रजनन उद्यान के परंपरागत कृषि विकास योजना के आउटलेट से नैनीताल के किसानों को फसलों के घटिया बीज दिए जा रहे थे। एक दिन पहले कमिश्नर दीपक रावत ने यह गड़बड़ी पकड़ी तो अब इस कालाबाजारी के गिरोह के सरगना की तलाश शुरू हो गई है।

पता चला कि यह गोरखधंधा भीमताल से करीब 500 किमी दूर उत्तर प्रदेश के जालौन जिले के उरई से संचालित किया जा रहा था। इस खेल में ऊधम सिंह नगर का एक बिचौलिया भी शामिल है। इन दोनों ने सांठगांठ कर पहाड़ के किसानों के लिए उद्यान के आउटलेट को घटिया बीज दे दिए। ऐसे में नैनीताल के करीब 48 हजार से अधिक किसानों के साथ खेल कर दिया गया।

घटिया बीज के गोरखधंधे के खेल का पूरा पर्दाफाश भीमताल ब्लाक के एक किसान की शिकायत के बाद हुआ। इस किसान ने कुमाऊं कमिश्नर एवं सीएम सचिव दीपक रावत से शिकायत की थी कि पर्वतीय क्षेत्र के किसानों को भीमताल स्थित आउटलेट से जो बीज बेचा जा रहा है, उसकी गुणवत्ता ठीक नहीं है।

इस पर गुरुवार शाम को कमिश्नर दीपक रावत ने अचानक राजकीय प्रजनन उद्यान के आउटलेट पर छापा मार दिया तो किसानों के साथ हो रहे धोखे के खेल का पर्दाफाश हो गया। मामले में कमिश्नर ने उद्यान विभाग के अधिकारियों से रिपोर्ट मांगी है। साथ ही यूपी के जालौन जिले के उरई के बीज सप्लायर को नोटिस देकर तलब करने के निर्देश दिए हैं।

बताया जा रहा है कि कमेटी गठित कर उरई के इस बीज सप्लायर की जांच कराई जाएगी कि वह कितने समय से घटिया बीज सप्लाई कर रहा है। मुख्य उद्यान अधिकारी डा. रजनीश सिंह ने बताया कि उत्तर प्रदेश फल एवं भेषज सहकारी संघ लिमिटेड हल्द्वानी ने उरई से कृषि बीज लाकर आउटलेट को दिया था, जहां से नैनीताल के कृषकों को सप्लाई होना था।

नैनीताल के किसानों को खेती करने के लिए समय-समय पर राजकीय प्रजनन उद्यान भीमताल का आउटलेट सरकारी दर पर बीज उपलब्ध कराता है। इस बार भी किसानों को यहीं से मटर के बीज की सप्लाई होनी थी। इसके लिए उरई में बैठे बीज सप्लायर ने ही मटर का बीज यहां भेजा था।
इस बीज के कट्टे पर उरई का ही पता लिखा था, जिस पर सरकार के नियमों के मुताबिक प्रमाणित बार कोड भी लगाया गया था, लेकिन वह फर्जी था, जिसे कमिश्नर दीपक रावत ने छापेमारी के दौरान स्कैन किया तो वह स्कैन ही नहीं हुआ।आशंका है कि किसानों के साथ धोखे का यह खेल मटर के बीज के साथ ही नहीं, उन्हें पहले भी दिए गए बीजों के साथ भी खेला गया है। वहीं, बताया यह भी जा रहा है कि सरकार से प्रमाणित व गुणवत्तापूर्ण फसलों के बीज को दूसरे प्रदेशों में सप्लाई कर रहा था और घटिया बीज यहां भेज रहा था।

एक प्रशासनिक अधिकारी ने बताया कि कृषि बीज समेत अन्य किसी भी प्रकार के वस्तुओं पर लगाए गए बार कोड को खुद ही आसानी से जांच किया जा सकता है। उन्होंने बताया कि मोबाइल फोन के गूगल कैमरा को आन करके बार कोड का स्कैन किया जाए।बार कोड सही होने पर उस पर लिखा डिटेल मोबाइल फोन में खुलकर आ जाएगा। अगर बार कोड फर्जी या गलत है तो बार-बार स्कैन करने पर भी वह मोबाइल फोन में नहीं खुलेगा। इसलिए आम जनता को सतर्क रहना चाहिए कि बाजार से कोई भी वस्तु की खरीदारी करने पर वह अपने मोबाइल फोन के गूगल कैमरे से उसकी सच्चाई एवं हकीकत की पुष्टि कर लें।

]]>
https://uttarakhandplus.com/48-thousand-farmers-cheated-in-the-name-of-government-schemes/feed/ 0 37
हरियाणा पुलिस की कार्यप्रणाली समझने पुलिस मुख्यालय पहुंचे जर्मनी के सांसद https://uttarakhandplus.com/german-mps-reached-police-headquarters-to-understand-the-working-of-haryana-police/ https://uttarakhandplus.com/german-mps-reached-police-headquarters-to-understand-the-working-of-haryana-police/#respond Sat, 26 Oct 2024 10:13:01 +0000 http://uttarakhandplus.com/?p=34 गुरुवार को जर्मनी के प्रतिनिधिमंडल ने वहां के सांसद के साथ पुलिस मुख्यालय का दौरा किया। इस दौरान अपराधों पर अंकुश लगाने के लिए विभिन्न देशों की पुलिस के बीच समन्वय बेहद जरूरी है। हरियाणा पुलिस ने जर्मनी के प्रतिनिधिमंडल के साथ अपराध नियंत्रण डिजिटल तकनीक की भूमिका इमरजेंसी हेल्पलाइन नंबर पारंपरिक और आधुनिक अपराध के स्वरूपों और साइबर अपराध से निपटने की चुनौतियों पर विस्तृत चर्चा की है।

हरियाणा पुलिस की कार्यप्रणाली तथा सकारात्मक पहल को समझने के लिए गुरुवार को जर्मनी के प्रतिनिधिमंडल ने वहां के सांसद राहुल कुमार के साथ पुलिस मुख्यालय का दौरा किया।
जर्मनी के प्रतिनिधिमंडल ने पुलिस महानिदेशक शत्रुजीत कपूर से मुलाकात कर डिजिटल तकनीक की अपराध नियंत्रण में भूमिका, इमरजेंसी हेल्पलाइन नंबर, पारंपरिक तथा आधुनिक अपराध के स्वरूपों तथा साइबर अपराध रोकने के लिए भविष्य में आने वाली चुनौतियों पर विस्तृत चर्चा की।
पुलिस महानिदेशक ने जर्मनी के प्रतिनिधिमंडल को हरियाणा पुलिस की संरचना, अन्वेषण, भर्ती प्रक्रिया, कार्यक्षमता निर्माण के लिए पुलिसकर्मियों को दिए जाने वाले प्रशिक्षण की विस्तृत जानकारी प्रदान की।
उन्होंने बताया कि हरियाणा पुलिस द्वारा अपराध को उसकी प्रवृति के अनुसार विभिन्न श्रेणियों में विभाजित किया गया है। हरियाणा पुलिस द्वारा अपराधियों को पकड़ने के लिए अत्याधुनिक तकनीक का इस्तेमाल किया जा रहा है, जिससे अपराधों को कम करने में मदद मिली है।
हरियाणा पुलिस तथा जर्मनी के प्रतिनिधिमंडल के बीच ग्लोबल तथा अंतरराष्ट्रीय स्तर पर हो रहे अपराधों से निपटने के लिए पुलिस-टू-पुलिस समन्वय की संभावनाओं पर विचार विमर्श किया गया। शत्रुजीत कपूर ने कहा कि कई बार अपराधी एक देश में अपराध कर दूसरे देश में जाकर छिप जाते है।
ऐसे अपराधी सभी देशों के लिए बड़ा खतरा हैं। ऐसे अपराधियों को पकड़ने के लिए अलग-अलग देशों की पुलिस को आपसी तालमेल के साथ काम करना जरूरी है।
कपूर ने साइबर क्राइम नियंत्रण को लेकर सामने आ रही चुनौतियों के बारे में भी बताया। प्रतिनिधिमंडल ने हरियाणा पुलिस में महिलाओं की भागीदारी को लेकर जानकारी प्राप्त की।
पुलिस महानिदेशक ने बताया कि हरियाणा पुलिस में उच्च पदों पर तैनात महिलाओं की संख्या में वृद्धि हुई है। सरकार का पूरा प्रयास है कि नीचे के पदों पर भी महिलाओं की संख्या को बढ़ाया जाए। इसे 15 प्रतिशत तक ले जाने का लक्ष्य तय है।
बता दें कि हरियाणा पुलिस में महिलाओं की भागीदारी को लेकर अक्सर सवाल किया जाता है। उच्च पदों पर तैनात महिलाओं की संख्या में तो जरूर वृद्धि देखी गई है लेकिन नीचे के पदों पर अभी भी महिलाओं की भागीदारी बढ़ाने की जरूरत है। 

]]>
https://uttarakhandplus.com/german-mps-reached-police-headquarters-to-understand-the-working-of-haryana-police/feed/ 0 34
महाराष्ट्र चुनाव में शामिल की दूसरी लिस्ट,23 नाम है शामिल https://uttarakhandplus.com/second-list-of-candidates-for-maharashtra-elections-23-names-included/ https://uttarakhandplus.com/second-list-of-candidates-for-maharashtra-elections-23-names-included/#respond Sat, 26 Oct 2024 08:50:14 +0000 http://uttarakhandplus.com/?p=30

महाराष्ट्र चुनाव में शामिल की दूसरी लिस्ट,23 नाम है शामिल

 

Maharashtra Assembly Elections महाराष्ट्र में चुनावी बिगुल बजते ही सभी पार्टियों ने अपनी तैयारियां तेज कर दी है। भाजपा और उसके सहयोगी दलों ने अपने कुछ उम्मीदवारों के नाम जारी कर दिए हैं। वहीं अब कांग्रेस पार्टी ने अपने उम्मीदवारों की दूसरी सूची जारी कर दी है। वहीं एनसीपी और उद्धव ठाकरे की पार्टी भी पहले ही एक लिस्ट जारी कर चुकी है।

 Maharashtra Assembly Elections महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव का बिगुल बजते ही सभी पार्टियों ने अपनी तैयारियां तेज कर दी है। भाजपा और उसके सहयोगी दलों ने अपने कुछ उम्मीदवारों के नाम जारी कर दिए हैं। वहीं, अब कांग्रेस पार्टी ने अपने उम्मीदवारों की दूसरी सूची जारी कर दी है।

कांग्रेस के बयान के अनुसार, केंद्रीय चुनाव समिति ने आगामी चुनावों के लिए जिन सदस्यों को कांग्रेस के उम्मीदवार के रूप में चुना है उनमें शामिल हैं…

  • भुसावल- एससी से डा. राजेश तुकाराम मानवटकर
  • जलगांव (जामोद) से डा. स्वाति संदीप वाकेकर
  • अकोट- महेश गंगाने
  • वर्धा- शेखर प्रमोदबाबू शेंडे
  • सावनेर- अनुजा सुनील केदार
  • नागपुर दक्षिण- गिरीश कृष्णराव पांडव
  • कामठी- सुरेश यादवराव भोयर
  • बांद्रा एससी- पूजा गणेश ठवकर
  • अर्जुनी मोरगांव एससी- दलीप वामन बंसोड
  • आमगांव एसटी- राजकुमार लोटुजी पुरम
  • रालेगांव- प्रो. वसंत चिंदुजी पुरके
  • यवतमाल- अनिल @ बालासाहेब शंकरराव मंगुलकर
  • अरनी – एसटी-  जीतेन्द्र शिवाजीराव मोघे
  • उमरखेड़- एससी- साहेबराव दत्तराव कांबले
  • जलना- कालियास किसनराव गोरटंट्याल
    • औरंगाबाद पूर्व- मधुकर कृष्णराव देशमुख
    • वसई- विजय गोविंद पाटिल
    • कांदिवली पूर्व- कालू बधेलिया
    • चारकोप- यशवंत जयप्रकाश सिंह
    • सायन कोलीवाड- गणेश कुमार यादव
    • श्रीरामपुर (एससी)- हेमन्त ओगले
    • निलंगा- अभयकुमार सतीशराव सालुंखे
    • शिरोल- गणपतराव अप्पासाहेब पाटिल
दूसरी ओर असम में पांच विधानसभा क्षेत्रों के लिए कुल 38 उम्मीदवारों ने अपने नामांकन पत्र दाखिल किए हैं । असम में पांच विधानसभा क्षेत्रों बेहाली, धोलाई, समागुरी, बोंगाईगांव और सिदली के लिए उपचुनाव 13 नवंबर को होंगे।
नामांकन पत्र दाखिल करने के अंतिम दिन शुक्रवार को पांच विधानसभा क्षेत्रों के लिए कुल 24 उम्मीदवारों ने अपना नामांकन दाखिल किया। असम के मुख्य निर्वाचन अधिकारी के अनुसार, धोलाई के लिए तीन उम्मीदवारों ने नामांकन दाखिल किया, सिदली के लिए एक, बोंगाईगांव के लिए पांच, समागुरी के लिए 12 और बेहाली विधानसभा क्षेत्र के लिए तीन उम्मीदवारों ने शुक्रवार को अपना नामांकन दाखिल किया।
]]>
https://uttarakhandplus.com/second-list-of-candidates-for-maharashtra-elections-23-names-included/feed/ 0 30
death-of-nandan-singh-bisht-an-old-aide-of-chief-minister-pushkar-singh-dhami-expressed-condolences-on-his-death https://uttarakhandplus.com/death-of-nandan-singh-bisht-an-old-aide-of-chief-minister-pushkar-singh-dhami-expressed-condolences-on-his-death/ https://uttarakhandplus.com/death-of-nandan-singh-bisht-an-old-aide-of-chief-minister-pushkar-singh-dhami-expressed-condolences-on-his-death/#respond Wed, 31 May 2023 14:35:58 +0000 http://uttarakhandplus.com/?p=13 death-of-nandan-singh-bisht-an-old-aide-of-chief-minister-pushkar-singh-dhami-expressed-condolences-on-his-death

]]>
https://uttarakhandplus.com/death-of-nandan-singh-bisht-an-old-aide-of-chief-minister-pushkar-singh-dhami-expressed-condolences-on-his-death/feed/ 0 13
cbi-team-reached-aiims-for-investigation-interrogation-of-officials-continues-2 https://uttarakhandplus.com/cbi-team-reached-aiims-for-investigation-interrogation-of-officials-continues-2/ https://uttarakhandplus.com/cbi-team-reached-aiims-for-investigation-interrogation-of-officials-continues-2/#respond Fri, 31 Mar 2023 16:18:32 +0000 http://uttarakhandplus.com/?p=8 https://uttarakhandplus.com/cbi-team-reached-aiims-for-investigation-interrogation-of-officials-continues-2/feed/ 0 8 cm dhami https://uttarakhandplus.com/cm-dhami/ https://uttarakhandplus.com/cm-dhami/#respond Fri, 31 Mar 2023 07:23:11 +0000 http://uttarakhandplus.com/?p=6 https://uttarakhandplus.com/cm-dhami/feed/ 0 6 Hello world! https://uttarakhandplus.com/hello-world/ https://uttarakhandplus.com/hello-world/#comments Fri, 31 Mar 2023 07:16:09 +0000 http://uttarakhandplus.com/?p=1 Welcome to WordPress. This is your first post. Edit or delete it, then start writing!

]]>
https://uttarakhandplus.com/hello-world/feed/ 1 1