उत्तराखंड बोर्ड 10वीं 12वीं रिजल्ट (UBSE) आज सुबह किया घोषित,मार्कशीट एवं टॉपर्स लिस्ट करें डाउनलोड


उत्तराखंड बोर्ड 10वीं 12वीं रिजल्ट उत्तराखंड विद्यालयी शिक्षा परिषद् (UBSE) की ओर आज प्रेस कॉन्फ्रेंस में सुबह 11 बजे घोषित कर दिया गया है। नतीजे जारी होने के बाद स्टूडेंट्स ऑनलाइन माध्यम से रिजल्ट के लिंक पर क्लिक करने के बाद रोल नंबर दर्ज करके परिणाम की जांच कर सकते हैं। दोनों ही कक्षाओं को मिलाकर 2 लाख 20 हजार छात्रों ने परीक्षा दी थी।

 उत्तराखंड विद्यालयी शिक्षा परिषद् (UBSE) की ओर से हाई स्कूल एवं इंटरमीडिएट कक्षा का रिजल्ट आज यानी 19 अप्रैल 2025 को सुबह 11 बजे जारी कर दिया गया है। बोर्ड की ओर से दोनों ही कक्षाओं का रिजल्ट एक साथ प्रेस कॉन्फ्रेंस में बोर्ड सचिव विनोद प्रसाद सिमल्टी एवं अन्य अधिकारियों की उपस्थिति में जारी किया गया है।

प्रेस कॉन्फ्रेंस में नतीजे जारी होते ही बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट पर दोनों ही कक्षाओं का डायरेक्ट लिंक ऑफिशियल वेबसाइट ubse.uk.gov.in पर एक्टिव हो गया है जिसका उपयोग करके छात्र या उनके अभिभावक परिणाम की जांच कर सकते हैं।

10वीं में बागेश्वर के करन और हल्द्वानी के जतिन टॉपर, 12वी में देहरादून की अनुष्‍का ने मारी बाजी है। हाईस्कूल में विवेकानंद सरस्वती विद्या मंदिर मंडलसेरा बागेश्वर के कमल सिंह चौहान और हरगोविंद सुयाल सरस्वती विद्या मंदिर हल्द्वानी के जतिन जोशी ने 500 में से 496 अंकों प्राप्त कर प्रदेश में टाप किया है।

प्रेस कॉन्फ्रेंस में रिजल्ट जारी होने के साथ ही दोनों ही कक्षाओं के टॉपर्स की लिस्ट भी जारी कर दी जाएगी। जो छात्र-छात्राएं राज्यभर में टॉप करेंगे उनको राज्य सरकार की ओर से सम्मानित किया जायेगा।

उत्तराखंड बोर्ड 10वीं 12वीं रिजल्ट 2025 जारी होते ही छात्र या अभिभावक सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं और यहां जिस कक्षा का रिजल्ट चेक करना है उस पर क्लिक करें। इसके बाद रोल नंबर दर्ज करके सबमिट करना है। जानकारी सबमिट होते ही आपका रिजल्ट स्क्रीन पर ओपन हो जायेगा जहां से आप चेक करने के साथ ही मार्कशीट की प्रति डाउनलोड भी कर पाएंगे।

ऐसे छात्र जो बोर्ड एग्जाम में एक या दो विषयों में फेल हो जायेंगे उनके पास अपना साल बचाने के लिए एक और मौका रहेगा। नतीजे जारी होने के बाद बोर्ड की ओर से ऐसे छात्रों के कंपार्टमेंट एग्जाम के लिए आवेदन लिए जाएंगे। छात्र तय तिथियों में आवेदन करके दोबारा फेल वाले विषयों की परीक्षा में शामिल हो सकेंगे।

इसके अलावा अगर कोई छात्र किसी विषय में प्राप्त अंकों संतुष्ट नहीं होगा और उसमें सुधार करना चाहेगा तो वे इम्प्रूवमेंट परीक्षा में भाग लेकर इसमें सुधार कर पाएंगे। सभी छात्र-छात्राएं ध्यान रखें कि कंपार्टमेंट या इम्प्रूवमेंट एग्जाम में प्राप्त अंक ही अंतिम माने जाएंगे। दोनों ही कक्षाओं में पास होने के लिए छात्रों को सभी विषयों में अलग अलग न्यूनतम 33 प्रतिशत अंक प्राप्त करना आवश्यक है।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *